Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

सलाम डोनर ईश्वर कुमावत

मरीज देवी पत्नी श्री पुखराज माली एनीमिया पीड़ित जिनका हीमोग्लोबिन 4 ग्राम होने के कारण डॉक्टर ने तुरंत रक्त की व्यवस्था करवाने की बात कही. रक्त की जाँच पर पाया की उनका रक्त समूह ए नेगेटिव है जो बहुत ही दुर्लभ ग्रुप है और ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था. समूह के जीतू जांगिड़ और दिलीप त्रिवेदी और लोकेन्द्र सिंह के प्रयासों से डोनर ईश्वर कुमावत ने रक्तदान किया. ये वही फरिस्ते है जिन्होंने एक मर्तबा किसी की जिन्दगी बचाने को अपने परिवार को जैसलमेर छोड़ने जा रहे थे और रक्तदान के लिए कॉल आने पर परिवार वालों को शिव में ही अपनी फोर व्हीलर में ही रोककर वापस आने का कहा और बाइक पर बाड़मेर आ गये थे. धन्य है वो जननी जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया हम सभी ईश्वर कुमावत के आभारी है. 

जान बचाने के लिए आगे आये डॉ. सूरज ओझा

जयपुर में महीला को जिन्दगी और मौत के बिच जूझती देख एक डॉक्टर की भावनाएं बहने लगी और उन्होंने उसे बचाने की ठान ली. हम बात कर रहे है डॉक्टर सूरज ओझा की, बाड़मेर निवासी डॉ ओझा ने मानवता का फर्ज निभाते हुए सीधे ब्लड बैंक पहुंचे और अपना हाथ आगे कर दिया. डॉक्टर की इस सेवा भावना को देखकर स्टाफ सकते में आ गया.  डॉ ओझा ने रक्तदान कर परिवारजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

शहीदों को अपने रक्त से दी श्रदांजलि

शहीद दिवस पर युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 170 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान  समदड़ी शहीद दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस बार भी समदड़ी सिवाना युवा संगठन द्वारा पंचायत समिति परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही युवाओं मे रक्तदान के प्रति ,जोश देखने को मिला। गर्मजोश के साथ युवाओ ने रक्तदान किया।  विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी रक्तदान किया। ब्लड डोनर्स सोसायटी संयोजक भीमराज कड़ेला, समाजसेवी अक्षयदान बारहट, दिलीप त्रिवेदी ने शिविर का जायजा लिया और कार्यकर्ताओ का हौंसला आफजाई किया।   ब्लड डोनर्स सोसाइटी ने किया सम्मान युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप संखलेचा और उनकी टीम के सराहनीय प्रयासों के लिए सोसायटी द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान दिया गया। मौके पर बाबु सिंह राजगुरु, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, अनिरुद्द सिंह, सुनील दवे, मदन राणा, जगदीश सिंह रावल, मेहबूब भाई, दीपक नायर आदी गणमान्य उपस्थित रहे।

शहीद कांस्टेबल खुमाराम की पुण्य तिथि पर नागौर एसपी परिस देशमुख ने किया रक्तदान

ठीक एक साल पहले 21 मार्च 2016 को गुढ़ा भगवानदास के पास आनंदपाल व उसके साथियों से मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल खुमाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर नागौर एसपी परिस देशमुख ने न केवल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया, बल्कि खुद ने रक्तदान भी किया। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान का शहीद कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि देशमुख राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े रक्तदान समूह बाड़मेर रक्तदाता समूह से जुड़े हुए है और प्रेरणा स्त्रोत है.

बेहोश महिला को बचाने के लिए फरिश्ते बनकर आए बाड़मेर पुलिस के यह दो जवान

अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिस विभाग में भी ऐसे कई जाबांज है जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे है। ऐसा ही देखने को मिला बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में जंहा बाड़मेर पुलिस के दो जवान एक महिला की जान बचाने के लिए इस कदर आगे की आए की उन दोनों ने अपना ही खून देकर महिला की जान बचाई। दरअसल बाड़मेर जिले के नागड़दा गांव निवासी एक महिला ने भाडखा गांव स्थित अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया उसके बाद महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और वंहा पर डॉक्टरों ने खून की कमी बताते हुए महिला को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला की बिगड़ी तबियत को देखते हुए परिजनों ने रक्त को लेकर काफी प्रयास किए लेकिन सफल नही हो पाए। जब खून की कमी को लेकर महिला के बेहोश होने की सुचना इन दो पुलिस कर्मियों दिलीप और नरपत सेजू को मिली तो यह अस्पताल पहुंचे और महिला को रक्त देकर नया जीवनदान दिया। बाड़मेर पुलिस के इन दो जवानों के इस नेक कार्य की हर कोई प्रशंसा करता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस के यह दो पुलिस कर्मी दिलीप कुमार और नरपत कुमार दोनों सगे भाई है और दिलीप कुमार वर्तमान में

डोनर स्वरुप बृजवाल ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश

चिकित्सालय बाड़मेर में भर्ती एक महीला को फ्रेस ए पॉजिटिव रक्त की जरुरत पडी. परिजनों के प्रयासों के बावजूद रक्त नही मिल रहा था और महीला की हालत गंभीर होती जा रही थी. समूह के देवेन्द्र जी और खेतराज जी के प्रयासों से स्वरुप बृजवाल ने रक्तदान किया और परिजनों ने उन्हें शुभाषीश दिया.स्वरुप बृजवाल की मानवता के प्रति सेवाए शुरू से ही सराहनीय रही है.  

मासूम की जान बचाने आगे आये कालू खान विशाला

राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पांच साल की बच्ची पूजा जिसका हिमोग्लोबिन बहुत कम हो चूका था. जिन्दगी और मौत के बिच जूझ रही पूजा को डॉक्टर ने तुरंत रक्त चढाने को कहा. डोनर कालू खान विशाला निवासी ने परिस्थिति को समझते हुए रक्तदान किया. कालू खान बताते है की रक्तदान कर वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे है, आज उनके कारण मासुम बच्ची की जान बाच जायेगी.

मानव सेवा में तत्पर बाड़मेर के युवा

अपना रक्त दान कर बचा रहे जिन्दगीयाँ  बाड़मेर जिले में रक्तदान जागरूकता की का पर्याय बन चुके ब्लड डोनर्स सोसायटी के युवा दिन रात एक कर मरीजो की जिंदगिया बचाने में लगे हुए है। मंगलवार अर्धरात्री में आपातकाल में मरीजों के लिए रक्त की जरुरत पड़ी और परिजन रक्त की व्यवस्था करवाने में असफल हुए तथा जब ब्लड बैंक में भी उस ग्रुप का रक्त नही मिला तो बाड़मेर ब्लड डोनर्स के युवाओं ने देर रात रक्तदान कर तीन जिंदगिया बचाली। अजित सिंह एबी पॉज़िटिव, प्रेमदान बी पॉज़िटिव, प्रशांत सिंह ए पॉज़िटिव ने मानवीयता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। आपातकाल में टीम के दिलीप त्रिवेदी, ओमप्रकाश विश्नोई, गोपाल माली, नरेंद्र, प्रवीण गोदारा, नरेश सोनी ने सहयोग किया। ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री ने युवाओं के प्रयासों की सराहना की।

बच्चे की जान बचाने स्टूडेंट प्रशांत सिंह आये आगे

रात्रि 1.50 बजे राजकीय चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती बच्ची गंगा D/o पारस गांव सियानी उम्र 8 महीने को अर्जेंट फ्रेश A+ रक्त की आवश्यकता पड़ने पर वार्ड के नर्सिंग स्टूडेंट प्रशांत सिंह(A+) ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान कर जान बचाई। साथ में उपस्थित रहे बाड़मेर ब्लड डोनर्स के नितिन सोनी, ओमप्रकाश विश्नोई , गोपाल माली,दिलीप त्रिवेदी.

जागरूक परिजन का उदाहरण बने प्रेमदान

अर्धरात्रि को बेथेल हॉस्पिटल बाड़मेर के मरीज सीमा चारण w/o योगेश चारण को डिलेवरी के दौरान ब्लीडिंग होने के कारण अर्जेंट AB+ रक्त की आवश्यकता पड़ी। परिजनों द्वारा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोती लाल जी से कहने पर बाड़मेर ब्लड डोनर्स से सम्पर्क हुआ। देर रात बाड़मेर ब्लड के अथक प्रयासों से ब्लड की सुविधा उपलब्ध करवा मरीज की जान बचाई गयी। परिजन प्रेम दान जी ने  बाड़मेर ब्लड डोनर्स से प्रेरित होकर ब्लड बैंक में B+ रक्त की कमी को देखते हुए अपना रक्त, ब्लड बैंक को दिया ताकि किसी और की जान बचा सके। ब्लड डोनर्स टीम ने प्रेम दान जी का मानव सेवा में आभार प्रकट किया.

डोनर अजित सिंह देर रात मानव सेवा में हुए हाजिर

अर्धरात्रि को बेथेल हॉस्पिटल बाड़मेर के मरीज सीमा चारण w/o योगेश चारण को डिलेवरी के दौरान ब्लीडिंग होने के कारण अर्जेंट AB+ रक्त की आवश्यकता पड़ी। परिजनों द्वारा काफी मशक्कत के बावजूद रक्त ना मिलने तथा ब्लड बैंक में भी रक्त उपलब्ध ना होने पर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोती लाल जी ने बाड़मेर ब्लड डोनर्स को आखिरी चारा बताया। देर रात बाड़मेर ब्लड डोनर्स टीम के अथक प्रयासों से ब्लड की सुविधा उपलब्ध करवा मरीज की जान बचाई गयी। धन्यवाद डोनर अजित सिंह का साथ में रहे बाड़मेर ब्लड डोनर्स के दिलीप त्रिवेदी, ओमप्रकाश विश्नोई, गोपाल माली, नरेंद्र , प्रवीण गोदारा।

डोनर राजेश ने किया रक्तदान

प्रसूति महीला के लिए डोनर राजेश भाई ने किया रक्तदान.

डोनर मुकेश ने किया रक्तदान

आपातकाल में परिजन को हालत गंभीर देखते हुए डोनर मुकेश जी ने रक्तदान किया. देश को आप जैसे ही जागरूक युवाओ की जरूरत है.

डोनर जय माली ने रक्तदान कर बचाई जान

आपातकाल में डोनर जय माली ने रक्तदान कर जिन्दगी बचाने का पुन्य भरा काम किया. मरीज के परिजनों और समूह टीम ने जय माली का आभार जताया.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्म दिन के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बाड़मेर पर राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा ब्लड डोनर्स सोसाइटी बाड़मेर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत , एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई और डॉ पीएमओ देवेन्द्र भाटिया ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा सबके सामने रखी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालम सिंह रावलोत ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार द्वारा आमजन के हितों में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए खुद पर भरोसा जताने की बात कही. ब्लड डोनर्स सोसाइटी द्वारा बाड़मेर जिले में रक्तदान को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए कहाँ की पैसे और नाम के लिए तो सब दौड़भाग करते ही है , कुछ ऐसे काम भी हो जिसपे दुनिया नाज करे तथा हमारा नाम रह जाये. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया की बाड़मेर में आप सभी के सहयोग से आज तक रक्त की कमी की वजह से किसी की जान नहीं गयी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रयास

मानवता के प्रति ऐसी श्रद्दा जरुर पढ़े

सुमन चारण पत्नी श्री ईश्वरदान राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूति महीला है जिसे ए नेगेटिव रक्त की जरुरत पडी. ब्लड ग्रुप की गंभीरता और ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं होने से परिजनों की हालत ख़राब हो गई. समूह टीम के प्रयत्नों और परिवार वालो के सहयोग से डोनर मनोहर सिंह पुत्र   रेवंत दान जी ने रक्तदान किया. इसी मरीज को रक्त देने के लिए ईश्वर कुमावत जो अपने परिवार को लेकर जैसलमेर जाने वाले थे, उनको शिव में ही छोड़ रक्तदान करने बाड़मेर आये. सलाम ऐसे रक्तदाताओं और मानवता के प्रति उनकी सच्ची श्रद्दा को.

बच्चे के जीवनदाता बने डोनर सीताराम खोथ

राजकीय चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे और साथ ही मानव सेवा को प्रोत्साहन स्वरुप सीताराम खोथ ने आपातकाल में एक बच्ची को जीवनदान स्वरुप रक्तदान किया. डोनर महेंद्र भाम्भू , दिनेश विश्नोई के सम्मिलित प्रयासों स्वरुप सीताराम जी ने रक्तदान किया. आपके उज्ज्वल भविष्य की आशा.... 

जागरूक परिवार की काबिले तारीफ सेवा

बाड़मेर ब्लड डोनर्स के रक्तदाता एवम सेवा भावी जसराज जी बेनीवाल एक ऐसे रक्तदाता के रूप में छवि बनाये हुए है जो दिन रात कुछ नहीं देखकर मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए आपातकाल में हर समय उपलब्ध हुए है. उनके ही परिवार में उनके ही रक्त समूह के हेमंत जी भी उनसे प्रेरित होकर रक्तदान कर मानव सेवा का उदहारण पेश कर रहे है. राजकीय चिकित्सालय में एक प्रसूति महीला के लिए रक्तदान किया और जागरूक होने का उदहारण पेश किया, इसी महीला को एक दिन पहले हिन्दू सिंह जी ने रक्तदान किया था. आभार ऐसे जागरूक परिवारों का

आपातकाल में सेवार्थ रक्तदान किया डोनर हिन्दू सिंह ने

राजकीय चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए महीला को ए नेगेटिव रक्त की जरुरत पड़ी तो सवाई सिंह फार्मासिस्ट के प्रयासों से हिन्दू सिंह ने रक्तदान किया. आप भी आगे और जीवन बचाने की इस पहल में सहयोग करे... स्वैच्छिक रक्तदान करे 

रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान पाकर खिले चेहरे  बाड़मेर जिले में पहली मर्तबा रक्तदाताओं के सम्मान के लिए ब्लड डोनर्स सोसाइटी, बाड़मेर के द्वारा आयोजन हुआ जिसमें ज़िले के रक्तदाताओं को हौंसला आफजाई के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं, बालिकाओं व महिलाओं को रक्तदान कर सेवार्थ काम करने के लिए सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ हेमराज सोनी, सीऍमएचओ बाड़मेर रहे। डॉ सोनी ने कहा कि रक्तदान सबसे पावन कर्म है और रक्तदान करके आप जरूरतमंद, लाचार लोगों का जीवन बचा पाते है। रक्तदाताओं को सम्मानित करना एक अनुकरणीय पहल है। भामाशाह अक्षयदान बारहट ने कहां की रक्तदान करके बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है, जीवन के हर क्षेत्र में उनका योगदान पुरुषों के बराबर है। सोसाइटी के संस्थापक संयोजक भीमराज कड़ेला ने ब्लड कैंप आयोजक ताराचंद सोनी व उनके परिवार के सभी जागरूक लोगों की सराहना करते हुए कहा कि हमें बाड़मेर में आप जैसे परिवारों की जरुरत है जो स्वयं जागरूक हो। रक्त की जरूरत पड़ने पर सबसे पहले परिवार वालो को आगे आना चाहिए। नरपत सेजू ने अपने वक्तव्य से युवाओं का रक्तदान के प्रति उ

आपातकाल देखकर अमृत सोनी ने किया रक्तदान

अमृत जी सोनी ने आपातकाल में रक्तदान किया। डॉ भरत सारण की अपने मित्र ओम प्रकाश जी डुडी के लिए कड़ी मेहनत के फलस्वरूप हम समय पर एक डोनर उपलब्ध करवा पाये।। आपरेशन की इमरजेंसी में अमृत जी सोनी आये और रक्तदान किया। डोनर दिलीप त्रिवेदी, किशन राजपुरोहित, सवाई जी सोनी के सफलतम प्रयास ।।

एनीमिया पीड़ित के लिए किया रक्तदान

मरीज शमशाद बेगम w/o अब्दुल वहिर जो की एनीमिया से पीड़ित थे । जिन्हें B+ रक्त की आवश्यक्ता होने पर मानवता का परिचय देते हुए ब्लड डोनर के श्री शंकर सिंह राठौड़ द्वारा A+ रक्त देकर जान बचाई गयी । हार्दिक आभार राठौड़ जी का साथ में उपस्थित रहे ब्लड डोनर टीम के किशन राजपुरोहित , दिलीप त्रिवेदी,लव दैया जी

बच्ची की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

एक बच्ची उम्र 12 वर्ष नाम हीरा पुत्री श्री बाबु लाल जी उदयपुर निवासी पीलिया होने के कारण ब्लड की कमी होने के कारण राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया गया. पिछले दो दिनों में तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चूका था. आज फिर ब्लड की जरुरत पड़ने पर टीम के सहयोग से सुरेश कुमार पुत्र श्री बाबु लाल वडेरा ने रक्तदान किया. भाई बरकत खिलजी भी रक्तदान के लिए आये मगर ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त की कमी होने के कारण सुरेश जी बी पॉजिटिव का रक्त लिया गया. सहयोगी रहे डोनर दिलीप त्रिवेदी और गणेश कुमार डोनर सुरेश कुमार