Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

रामायण के राम ने किया रक्तदान

बाड़मेर 14.09.2017 बाड़मेर में रामायण के राम के रोल में पहचाने जाने वाले मुकेश जी व्यास ने विशाल की एक बहन के लिए किया रक्तदान। आशीष जी जोशी के प्रयासों का आभार।।

स्वरुप पंवार ने दिया दरियादिली और मानवता का परिचय

बाड़मेर 14.09.2017 दो दिन पहले एक वृद्द की मदद के लिए सोशल मीडिया के जरिये मदद मांग कर इलाज के लिए सहायता जुटाने का प्रयास कर रहे स्वरुप पंवार के प्रयास सफल रहे और वृद्द का सफल ऑपरेशन हो पाया. इनकी दरियादिली का मामला यही नहीं थमा मरीज को ऑपरेशन के दौरान खून की जरुरत पड़ी तो खुद ने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया और रक्तदान किया.. स्वरुप पंवार ने अपने दरियादिल और मानवता का परिचय दे दिया. ब्लड डोनर्स परिवार आपका ह्रदय से आभार प्रकट करता है.

खून देकर निभाई दोस्ती एक सच्चे दोस्त ने

बाड़मेर 14.09.2017 मुसीबत में काम आये वही सच्चा दोस्त अनिल चौधरी हॉस्पिटल स्टाफ के नानी जी की तबियत बिगड़ने के कारण हॉस्पिटल में जेरियाट्रिक वार्ड में भर्ती करवाया उनको HB कम होने के ब्लड की जरूरत थी। अनिल जी के स्टाफ और प्रिय मित्र नरेश जी सोनी के द्वारा ब्लड दिया गया | तहे दिल से नरेश जी को धन्यवाद, काम पड़ने पर काम आने वाले ही सच्चे दोस्त होते है।।

रक्तदाता समूह संचालक ने स्वैच्छिक रक्तदान कर जागरूकता का दिया सन्देश

बाड़मेर जिले में रक्तदान क्रांति के प्रणेता, युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत,  मार्गदर्शक ब्लड डोनर्स सोसायटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। बाड़मेर के लोग बहुत ही सेवाभावी, अपनापन लिए हुए है। यहां के युवा इस मुहिम में अपना योगदान देकर हजारों जिंदगियां बचा चुके है। जिंदगी बहुत कीमती है, इसे बचाने में आप भी सहयोग करे। रक्तदान करे जीवनदान दे।।

सूचना सहायकों द्वारा रक्तदान करने वालों के ब्लड ग्रुप की सूची

सूचना सहायकों द्वारा रक्तदान शिविर 20.08.2017  रक्तदाताओं की सूची