Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

बच्चे को दी जिन्दगी डोनर जोगराज सिंह ने

22 फरवरी रात को किसी साथी के द्वारा अपने 1 साल के  भतीज  के लिए ब्लड देने के लिए जोगराज सिंह से सहयोग की आशा की और जब सुबह उनकी जानकारी में आया की दिनेश पुत्र सुरेश जी गाँव झाख जिसका HB 2 यूनिट ही शरीर में था।  सुबह ही सबसे पहले जोगराज सिंह ने मरीज दिनेश को राजकीय अस्तपाल बाड़मेर में जाकर रक्तदान करके फ्रेश ब्लड दिनेश को चढ़ाया।। जोगराज सिंह  हमारे रेगुलर स्वैच्छिक डोनर रहे है, बताते है की आज पूण्य का काम करके वे बेहद खुश है।।

मानवता के लिए डोनर हितेश मूंदडा ने किया रक्तदान

मानवता का परिचय देते हुए बाड़मेर ब्लड डोनर्स के श्री हितेश मूंदडा ने आपातकाल में एक मरीज जिसका ऑपरेशन होना था, के लिए रक्तदान किया.. आभार डोनर हितेश मूंदडा

रक्तदान का डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल अभियान को सपोर्ट करते हुए बाड़मेर ब्लड डोनर्स द्वारा रक्तदान विषय पर पांच दिवसीय डिजिटल जागरूकता प्रोग्राम सोमवार से आयोजित किया गया। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ज़िले में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना रहा यह जागरूकता प्रोग्राम ऑनलाइन चलाया गया जिसमे रक्तदान के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया। ग्रुप संयोजक भीमराज कड़ेला ने बताया कि बाड़मेर ब्लड डोनर्स इस साल को रक्तदान जागरूकता वर्ष के रूप में मना रहा है जिसके तहत पुरे जिले को ऑनलाइन ऑफलाइन कार्यक्रमों के जरिये जागरूक किया जायेगा। सरकार द्वारा भी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नूतन योजना की शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक लोग जुड़े और 512 लोगो को जानकारी प्रदान की गयी।

लायन दिनेश लूणिया ने किया रक्तदान

लायन दिनेश लूणिया, लायंस क्लब अध्यक्ष ने कल के ऑपरेशन के लिए एक मरीज के लिये मानवता का परिचय देते हुए स्वयं ने रक्तदान करना उचित समझा और रक्तदान किया।। आभार लायन दिनेश जी

रक्तदाताओं का पूरा डाटा होगा आॅनलाइन, ब्लड बैंक वेबपोर्टल नूतन योजना हुई शुरू

सरकार अब रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का पूरा डाटा बेस बनाने की तैयारी में है। इसके लिए जिले में नूतन योजना की शुरूआत हो चुकी है। इस योजना में एक वेबपोर्टल यानी वेबसाइट बनाने की तैयारी की जा रही है , जिस पर रक्तदाता का पूरा डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। वेबपोर्टल पर डाटा बेस अपलोड होने से रक्तदाता के नाम , मोबाइल नंबर , उसका पता , ब्लड ग्रुप की जानकारी के साथ उसके अंतिम बार किए गए रक्तदान की जानकारी भी रहेगी। वेबपोर्टल की यह जानकारी जिलेभर के उन लोगों की दी जा रही है , जो विशेष परिस्थितियों में रक्तदान कर सकें। रक्त संबंधी आवश्यकताओं का प्रबंधन अब इस वेबपोर्टल पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ होगा। जिसमें ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता के साथ-साथ जिले के ऐसे युवाओं के मोबाइल नंबर डाटा उपलब्ध रहेगा। जिससे उन्हें विशेष परिस्थितियों में रक्तदान के लिए बुलाया जा सके।   अब जागरूक लोगों को मिलेगा प्लेटफार्म   वेबपोर्टल एक प्लेटफार्म की तरह काम करेगा , जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को जोड़ा जाएगा। एनजीओ जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आमजन को प्रेरित करने का आग

नणद की जान बचाने के लिए भाभी ने किया रक्तदान

संजीवनी हॉस्पिटल में डिलीवरी केस में भर्ती ममता खत्री के शरीर से रक्त के बहुत ज्यादा बह जाने से डॉक्टर ने तुरंत ओ पॉज़िटिव रक्त की व्यवस्था करवाने को कहाँ और जान को खतरा बताया। तुरंत डोनर की व्यवस्था ना होते देख  उनकी भाभी पूर्णिमा खत्री ने जीवनदान के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। डोनर पूर्णिमा खत्री 

देर रात आकर किया रक्तदान डोनर वीरू जाट ने

बाङमेर सिटी हॉस्पिटल एक महिला जिसके डिलीवरी केस था और महिला का हीमोग्लोबिन सिर्फ 4HB रहा। ऐसी मुश्किल घड़ी में  रात्रि 12.10 बजे रक्तदान के लिए तैयार हुए उत्साही डोनर वीरू जाट।। सलाम नमन आपके इस जज्बे को।। आपको बहुत बहुत शुभ कामनाएँ और आपके उज्ज्वल भविष्य की आशा करते है।।

रक्तदान जागरूकता की लहर पहुची सरहद

सरहदी क्षेत्र में दी रक्तदान की जानकारी जयसिंधर में रक्तदान की महत्ता बताई ब्लड डोनर्स बाड़मेर कि रक्तदान जागरूकता हेतु चलाई जा रही मुहीम सरहद तक पहुचं चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सरहदी क्षेत्र जयसिन्धर गाँव में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डॉ अमरसिंह मीणा ने ग्रामीणों को बेझिझक रक्तदान करने को प्रोत्साहित किया और बताया कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. लीलाराम सेजु ने रक्तदान की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सरपंच कुमकुम कँवर , प्रधानाध्यापक बाबु लाल गर्ग , रवि कुमार फार्मासिस्ट , तरुण सिंह , विद्यालय स्टाफ , छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने गाँव में इस तरह के आयोजन को आवश्यकता बताते हुए बाड़मेर ब्लड डोनर्स कि इस पहल को सराहा.

सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा साथ ही एनसीसी शिविर एवं रक्तदान जागरूकता हेतु व्याख्यान सेमीनार हॉल में आयोजित किया गया। शिविर में कॉलेज के प्राचार्या विमला आर्य , व्याख्याता नवल किशोर , ललिता मेहता ने संबोधित किया।  डॉ भरत सारण ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहाँ की मौका मिले तो हर जरूरतमंद की सहायता करे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोतीलाल खत्री ने रक्तदान सम्बंधित जानकारी प्रदान की। ब्लड डोनर्स सोसाइटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए जरूरतमंदों के लिए समय समय पर स्वैच्छिक रक्तदान करने की सलाह दी। सीएमएचओ हेमराज सोनी ने कैंप का निरीक्षण किया। एनजीओ ने दी सेवाएं शिविर में ब्लड डोनर्स सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला और रक्तदान जागरूकता के पैम्प्लेट्स जानकारी हेतु बांटे। सोसाइटी द्वारा कॉलेज परिसर में रक्तदान  जागरूकता के बैनर भी लगाये गए। भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदाताओं हेतु अल्पाहार की

रक्तदान शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के 19 वे स्थापना दिवस पर ब्लड डोनर्स बाड़मेर की टीम द्वारा युवाओं को प्रेरित किया गया और ब्लड डोनेशन के बाद स्मृति चिन्ह बांटे। टीम के खेतराज बृजवाल , दिलीप त्रिवेदी , लोकेन्द्र सिंह ने कैंप में सहयोग दिया।।

रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एनसीसी कैडेट्स को किया प्रेरित

जिले में रक्तदान जागरूकता को प्रोत्साहन दे रहे बाड़मेर ब्लड डोनर्स द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु पोलोटेक्निक कॉलेज बाड़मेर में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2017 में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में रोशन जैन , व्याख्याता पोलोटेक्निक कॉलेज ने कैडेट्स को रक्तदान की आम जानकारी दी। बाड़मेर ब्लड डोनर्स के संस्थापक भीमराज कड़ेला द्वारा रक्तदान सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी , ब्लड बैंक में रक्तदान की प्रक्रिया , डॉक्टर द्वारा मरीज को ब्लड चढ़ाने के कहने से लेकर मरीज को ब्लड चढ़ जाने तक की प्रक्रियाओं को बारीकी से समझाया गया। डॉ भरत सारण ने विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार तथा दुर्घटनाओं में रक्त बहने को रोकने के तरीकों को समझाया और कैडेट्स को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जियाराम बाना , पूर्व व्याख्याता ने कुरूतियों का त्याग कर रक्तदान करने को कहा। कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप पूनिया तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत दहिया द्वारा बाड़मेर जिले में इस तरह की पहल की सराहना करते हुए बाड़मेर ब्लड डोन

11वी बार किया रक्तदान डोनर वीरू ने

समूह के डोनर वीरू पूनिया ने 11 वी बार रक्तदान किया। स्वेच्छा से किया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने को।। ओ नेगेटिव ।।

पुलिसकर्मी आया आगे, बचाई महीला की जान

शिवम् हॉस्पिटल बाड़मेर में एक महिला के डिलीवरी केस मे ओ नेगेटिव रक्त की जरुरत पड़ी। चिकित्सालय में रक्त उपलब्ध नहीं मिला तो राजकीय चिकित्सालय में परिजनों से संपर्क किया। वहां ब्लड बैंक में भी उन्हें निराशा हाथ लगी। परिजन रक्तदान को तैयार थे मगर उनमे से किसी का भी ओ नेगेटिव नहीं था। बाद में बाड़मेर ब्लड डोनर्स से संपर्क करने पर समूह के एक ऐसे डोनर जो पिछले काफी समय से रक्तदान की इच्छा लिए हुए बैठे थे मगर उन्हें सेवा का मौका नहीं मिला। डोनर हिम्मत सिंह चारण ग्रामीण थाना बाड़मेर ने आपातकाल को समझकर तुरंत आकर रक्तदान किया. समूह संस्थापक भीमराज कडेला ने हिम्मत सिंह जी की मानवता के प्रति श्रद्दा को सलाम किया और सहयोग करने वाले श्री सुरेश मेघवाल , दिलीप त्रिवेदी , स्वरुप जी सोनी को धन्यवाद प्रकट किया.

प्रसूति महीला के लिए किया रक्तदान डोनर मुरलीधर ने

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में शांति पत्नी श्री जसकरन दान चारण भादरेश आपातकाल में AB पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी ब्लड बैंक में उपलब्ध नही होने के कारण परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिर में ब्लड बैंक वालो ने बाड़मेर ब्लड डोनर्स से सम्पर्क करने को आखिरी चारा बताया। ग्रुप से संपर्क करने पर समूह के दिलीप त्रिवेदी और सीताराम जी , किशन राजपुरोहित के प्रयासों से समूह के डोनर मुरलीधर ने रक्तदान किया। समूह संस्थापक भीमराज जी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। समाजसेवी श्री अक्षयदान जी भादरेश ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस मुहीम को सराहा।।

बाड़मेर में रक्तदान की लहर

स्व श्री हरीश सोनी पुत्र श्री बिहारी लाल जी सोनी दुसरी पूण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ में रहे डॉ बीडी तातेड़ साहब , ताराचंद जी , राजू जी कड़वासरा , दिलीप त्रिवेदी एवं साथी।।

रक्तदान कर बचाई जान डोनर श्याम खोथ ने

चौहटन के भाग्यश्री हॉस्पिटल से एक महिला जिसके डिलीवरी केस में बच्चा बचा नहीं और अधिक रक्तस्त्राव के कारण रक्त की कमी के चलते तथा वहां एबी पोसिटिव रक्त नहीं मिलने पर परिजन बाड़मेर ब्लड की व्यवस्था करवाने आये। बाड़मेर में समूह की नर्सिंग स्टूडेंट टीम सुरेंद्र चौधरी , किशन पुरोहित , सीताराम आदी ने मिलकर नर्सिंग स्टूडेंट श्याम खोथ से रक्तदान करवाया।।

बाड़मेर ब्लड डोनर्स नये साल को "रक्तदान जागरूकता वर्ष" के रूप में मनाएगा

01.01.2017 बाड़मेर में रक्तदान जागरूकता की नींव रखने वाले बाड़मेर रक्तदाता समूह जिले के हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुका है। समूह के प्रयासों से पिछले कई वर्षों में सैकड़ों जिन्दगियां बचाई जा चुकी है। बाड़मेर ब्लड डोनर्स के संस्थापक भीमराज कड़ेला ने सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहाँ की नव वर्ष रक्तदान जागरूकता के वर्ष के रूप में मनाया जायेगा , जिसके तहत जिले भर में ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अस्पताल में ग्रामीण और अनपढ़ मरीजों का अनुपात अधिक है , उन्हें रक्तदान और ब्लड बैंक सम्बंधित प्रक्रियाओं के बारे में मालूम नहीं रहता है अतः कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वर्ष गाँवो आदि में कार्यक्रमों के जरिये विस्तृत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि जीवन को बचाया जा सके।।

डोनर झुबर सोनी ने किया रक्तदान

झुबर जी सोनी ने महिला की जान बचाने के अपने हाथ आगे बढ़ाये। आप भी हाथ बढ़ाये , रक्तदान करे।। किसी को नया जीवन दे।

बेमिसाल मानवता।।

हमें इसलिए गर्व रहता है क्योंकि हमें आप जैसे डोनर मिले है।। ...सैलूट डोनर जसराज रहीश खान पुत्र श्री हाजी मोहम्मद उम्र 12 वर्ष के बच्चे को ऐ नेगेटिव रक्त की जरुरत पड़ी और ग्रुप में आवश्यकता का मैसेज देखते ही जान बचाने को दौड़ पड़े।। बायतु से रक्तदान करने आये हमारे डोनर जसराज जी आपकी मानवता के प्रति श्रद्धा को नमन ।।।

रक्तदान जागरूकता की प्रदर्शनी

राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आदर्श स्टेडियम , बाड़मेर में लगी प्रदर्शनियों में आमजन को रक्तदान के प्रति जागरुक करने हेतु बाड़मेर ब्लड डोनर्स की प्रदर्शनी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ।।

प्रसूति महीला के लिए किया रक्तदान

शांति पत्नी खेताराम को ब्लडिंग के चलते राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में लाया गया। ज्यादा रक्तस्त्राव और  रक्त की कमी के चलते डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने को कहा। ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड मौजूद था मगर चाहा गया ब्लड ए बी नेगेटिव मौजूद नहीं था। काफी कोशिशों के बाद भी जब रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाई तो ब्लड बैंक ने हमसे संपर्क करने की सलाह दी। ब्लड की रेक्विरेमेंट आते ही हमारे डोनर तेजाराम चौधरी ने अपनी मानवीयता का परिचय दिया और ब्लड डोनेट करने ब्लड बैंक पहुंचे। समय पर ब्लड दे दिया गया , मरीज के कुशल मंगल जीवन की कामना करते है और तेजाराम जी के इस कृत्य के लिए उनका आभार  प्रकट करते है। आप भी तेजाराम जी की तरह किसी की जिंदगी बचाए , रक्तदान करे।।

रक्तदान कर बचाई जान डोनर भोमाराम जी ने

समूह के डोनर श्री भोमाराम जी ने जोधपुर में दिखाई मानवता ......करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पीपाड़ की एक डेंगु सक्रमित महिला को SDP डोनेट किया.... आभार श्री भोमाराम जी

बाड़मेर में जीयोनी मोबाइल P7/Max के लाँच के उपलक्ष्य में हुआ रक्तदान शिविर

बाड़मेर में सोमवार को जीयोनी मोबाइल कम्पनी ने अपने नए फ़ोन P7/Max को लाँच किया।  इस उपलक्ष्य में टीम ने लांचिंग को यादगार बनाने के लिए एक ब्लड कैम्प का आयोजन किया। ट्रस्ट मार्केटिंग के बाड़मेर के मैनेजर विजय बठीजा ने बताया कि इस प्रोडक्ट को बाड़मेर मार्केट में लाँच करने के साथ ही हमेशा की तरह ही जनहित के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प में कम्पनी से जुड़े क़रीब आधा दर्जन लोगों ने ब्लड बैंक , राजकीय अस्पताल में रक्तदान किया। इस मोके पर बाड़मेर रक्तदाता समूह के पदाधीकारी भीमराज कड़ेला , दीलिप त्रिवेदी , लव दैया उपस्थित रहे और उन्हें रक्तदान हेतु प्रेरित किया और समूह के साथ जुड़कर सेवा करते रहने की प्रेरणा दी। ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री ने ऐसे आयोजन की सराहना की। राजा खोषणी , प्रवीण शर्मा , देवेन्द्र , ललित खत्री , अंकित , कमलेश ने रक्तदान किया और रक्तदान के बाद टीम ने पालिका बाजरा जाकर दुकानदारो मठाई खिला कर सबका मुँह मीठा किया।  भाटिजा के अनुसार यह प्रोडक्ट जल्द ही बाड़मेर ज़िले के गाँवों में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

सेना के हौंसला आफजाई को बाड़मेर के युवाओं ने किया रक्तदान

सेना के हौंसला आफजाई को लेकर हुआ रक्तदान आयोजन युवाओं ने रक्तदान कर सेना को दिया सन्देश बाड़मेर का हर आम नागरिक सेना और देश के साथ है , यह सन्देश दिया देश की सेना सीमाओं पर रहकर देश की सेवा करती है , देश के लिए सैनिक लहू बहाते है तो बाड़मेर के रक्तदान क्षेत्र में सक्रिय बाड़मेर रक्तदाता समूह ने युवाओं से आह्वान किया और रक्तदान के जरिये उन तक यह सन्देश पहुँचाया की जिले का हर आम आदमी उनके साथ खड़ा हूँ। युवाओं द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के काम आएगा और इससे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। जिले के युवाओं ने रक्तदान कर सेना को दिया सन्देश देश में जहाँ सेना के कार्यों की जमकर तारीफ हो रही है वही बाड़मेर में सेना के हौंसले को कायम रखने के लिये एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे ज़िले के कई युवाओं ने बाड़मेर रक्तदाता समूह के बैनर तले इकट्ठे होकर  सेना को यह सन्देश किया कि देश का हर नागरिक हर परिस्थिति में उनके साथ है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे दिलीप त्रिवेदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए उनको इस काम के लिए धन्यवाद प्रकट किया। चिकित्