Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

बाड़मेर रक्तदाता समूह की प्रेरणा से किया रक्तदान

बाड़मेर रक्तदाता समूह की प्रेरणा स्वरुप समूह संचालक के कहने पर आपातकाल में डोनर कमलेश जाटोल ने आकर रक्तदान किया. डोनर कमलेश जाटोल 

अपनों के लिए किया रक्तदान

प्रकाश दान की की पत्नी का प्राइवेट हॉस्पिटल बाड़मेर में इलाज चल रहा था और प्रसूता के रक्त की कमी के चलते डिलीवरी के लिए डॉक्टर ने तुरंत रक्त की व्यवस्था करवाने को कहा. डॉक्टर्स के अनुसार उनकी पत्नी के पेट में ट्विन्स दो बच्चे होने की आशंका है. परिजनों द्वारा चिकित्सालय में रक्त ना मिलने साथ ही डोनर की व्यवस्था ना होने पर समूह संचालक से संपर्क किया गया. संचालक ने परिस्तिथीयो को भांपते हुए परिजनों के साथ आये हुए लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया. प्रसूता के पति ने प्रेरणा स्वरुप स्वयं रक्तदान किया और बी पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था हो पाई. बाड़मेर रक्तदाता समूह की प्रेरणा का सभी ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी रक्तदान करने की बात कही. डोनर प्रकाश दान 

सर्पदंश से पीड़ित बच्चे के लिए किया रक्तदान

चिकित्सालय में एक सर्प दंश से पीड़ित बच्चे को फ्रेस ओ पॉजिटिव रक्त की जरुरत पड़ी. तब बाड़मेर रक्तदाता समूह के जुड़े नए डोनर हिन्दू सिंह, मगरा ने पहली बार रक्तदान किया और नयी जिन्दगी का अनुभव करवाया एक सर्पदंश से पीड़ित जान गवा रहे बच्चे को .... हिन्दू सिंह मगरा 

जिन्दगी और मौत के बीच झूलती महीला को बचाया

किस तरह शुक्रीया अदा करे लफ्ज नही... बहूत ही ज्यादा इमेरजेंसी मे A- रक्त की आवश्यकता मे आप फरीस्ता निकले . नसीबा को रक्त की जरूरत थी , पुरा परिवार कोशिशे कर थक चुका था , होस्पिटल वालो ने भी साथ छोड दीया.. आंखो के आगे अपनी आंखो के नूर को दुर जाता देख आंसु नही थम रहे थे. आखिर इस अनोखे रक्त की व्यवस्था केसे की जाये . परिवार वालो ने बाड़मेर रक्तदाता समूह से सम्पर्क कीया .. समूह सदस्यों ने भी काफी कोशिशे की , मगर कोशिशो को नाकाम देख सबका दिल थमता जा रहा था ... अंत समय मे बिलाल खान फरिस्ता निकले और लाज रख दी .. किस तरह शुक्रीया अदा करे हमारे पास लफ्ज नहि है , आज चेहरो पे खुशी देख खुशी के आंसु छलक आये ... बिलाल खान, गांव-बलाउ 

रक्तदान कर बचाई जान डोनर जसपाल डाभी ने

काफी टाइम से रक्तदान का इन्तजार कर रहे थे , आज आखिर कर दिखाया ...... जब ये कर सकते है तो आप क्यु नहीं .... कुंता देवी गांव मिठ्डाऊ , प्रसुती महिला की रक्तदान कर दी नयी जिन्दगी.... जसपाल डाभी 

रक्तदान कर बचाई जान डोनर रमेश जैन ने

जब ये कर सकते है तो आप क्यु नहीं .... रमेश कुमार जैन ने रक्तदान कर बचायी जान एक सर्प काटने से मरते हुए व्यक्ति की ...                             रमेश कुमार जैन

रक्तदान कर बचाई जान डोनर हनुमान राम ने

इस पुण्य को क्या नाम दोगे... प्रसुति महिला के रक्त की जरूरत पडने पर गॉव बूठ जेतमाल से आये और मदद दी..                                                         हनुमान राम जी 

श्री रमेश कुमार जी ने हरसाणी गाँव से आकर एक प्रसूता की जान बचाई

चिकित्सालय के डिलीवरी वार्ड में भर्ती एक प्रसूता को जब एबी पॉजिटिव रक्त की जरुरत पड़ी और ब्लड बैंक में इस समूह का रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों को काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा. समय रहते समूह के पदाधीकारी को खबर मिल गयी और उन्होंने अपने डोनर रमेश जी से संपर्क किया.  रमेश जी अपनी बहन से मिलने हरसाणी गाँव गये थे और कॉल आते ही उन्होंने किसी की जान बचाने को प्रायिकता दी तथा वहां से बाड़मेर रवाना हो गये. बाड़मेर आकर रक्तदान किया और प्रसूता के लिए शुभ कामना की. मानव सेवा के इस जज्बे की जितनी भी सराहना की जाये कम है. फोटो : श्री रमेश कुमार

बाड़मेर रक्तदाता समूह संचालक ने आपातकाल में रक्तदान कर बचाई जान

चिकित्सालय में भर्ती सुरेन्द्र सिंह को बी पॉजिटिव रक्त की जरुरत पड़ी. सभी कोशिशों के बावजूद जब कोई रक्तदाता नहीं मिला तो ब्लड बैंक वालों ने बाड़मेर रक्तदाता समूह से संपर्क करने को कहा. समूह के पदाधीकारी ने गंभीर स्तिथी को देख स्वयं ने रक्तदान करने का निर्णय लिया. समय पर रक्तदान और सुझबुझ से सुरेन्द्र सिंह की जान बचाई जा सकी. इस मौके पर सवाई सिंह भाटी, दुर्जन सिंह, रणजीत मालिया आदी उपस्थित रहे. Donor Bheem Raj B+