Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2017

अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान करने वाले रक्त भामाशाहों की सूची जारी

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2017 पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान करने वालो की सूची:-  1. 2. 3. 4. 5. 6.

बाबा साहेब कि जयंती पर बना सामाजिक समरसता का रिकॉर्ड

. महायज्ञ में 160 यूनिट की आहुति रक्त के अभाव में नहीं जायेगी जान  सीमान्त बाड़मेर में पहली बार दिखी रक्तदान के प्रति जागरूकता   सामाजिक समरसता का दिन और बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़ हर कोई रक्तदान महादान अभियान में स्वयं को रक्तदान देने के लिए आगे कर रहा था और पूरी डॉक्टरों की टीम जुटी थी इस अभियान को गति देने में मौका था रक्तदान महादान नामक रक्तदान शिविर के महायज्ञ में सुबह से ही महिलाओं और युवाओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था इस अनूठे आयोजन की भागीदार बने  ब्लड डोनर्स सोसायटी बाड़मेर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के प्रति पहली बार इतना उत्साह और जागरूकता का संचार दिखा. कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे हौसला बढ़ाने ब्लड डोनर्स सोसायटी के अक्षयदान भादरेश ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही युवाओं और महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी कार्यक्रम के शुरुआत में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल कार्यक्रम में पहुंचे और बाबा साहेब और

विशाल रक्तदान शिविर आज

बाबा साहेब की जयंती पर युवा करेंगे रक्तदान  भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में ब्लड डोनर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही हैं। विशाल रक्तदान शिविर के लिए रक्तदाता समूह की टीमों द्वारा जिले भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधीकारियों जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई,पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम जी, जिला कार्यकारी अधिकारी एमएल नेहरा, उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, तहसीलदार गोपाल सिंह मीणा, उप निदेशक सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग देवेन्द्र माथुर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया, प्रधान पुष्पा देवी चौधरी ने शिरकत करेंगे एवं कुछ रक

अम्बेडकर जयंति पर विशाल रक्तदान शिविर कल

रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए बांटे पीले चावल, तैयारियां जोरो पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में बाड़मेर रक्तदाता समुह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही हैं। विशाल रक्तदान शिविर के लिए रक्तदाता समूह की टीमों ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे। साथ ही कार्यक्रम में भागीदारी और रक्तदान के लिए समुह की टीम ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई,पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम जी, जिला कार्यकारी अधिकारी एमएल नेहरा, उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, तहसीलदार गोपाल सिंह मीणा, उप निदेशक सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग देवेन्द्र माथुर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया, प्रधान पुष्पा देवी चौधरी से संपर्क किया। इस पर सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित

14 को युवा करेंगे रक्तदान

बाबा साहेब जयंती के दिन युवा करेंगे रक्तदान ब्लड डोनर्स सोसायटी, बाड़मेर द्वारा 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। ब्लड बैंक में रक्तदान होगा और रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को सोसायटी का प्रसंशा पत्र और मोमेंटो (शील्ड) सम्मान स्वरुप दिए जायेंगे। साथ ही रक्तदाताओं के परिवार वालों को, मित्र,  बंधु या अन्य किसी को भी, कभी भी रक्त की जरूरत होगी तो उनको तुरंत बिना भागदौड़ के रक्त मिल जाये इस हेतु ब्लड बैंक का डोनर कार्ड भी बना के दिया जाएगा। कैंप आयोजको के अनुसार कैम्प में किया गया रक्तदान जरुरतमंदो के लिए बहुत काम आएगा, इमरजेंसी में उनको भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और ब्लड बैंक से उन्हें आसानी से रक्त मिल जाएगा.

विशाल रक्तदान शिविर 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय में

ब्लड डोनर्स सोसाइटी द्वारा 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है. अगर आप इस रक्त दान शिविर मे आकर रक्तदान करते है तो पहले तो आप बहुत ही पूण्य कमा लेंगे। दूसरा आपको प्रशासनिक अधीकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। आपको ब्लड डोनर्स सोसायटी , बाड़मेर द्वारा वैध सर्टिफिकेट प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। सम्मान स्वरूप आपको शिल्ड भी भेंट की जाएगी। इसके अलावा आपको , आपके परिवार वालों को , मित्र , बंधु किसी को भी कभी भी रक्त की जरूरत होगी तो आपको तुरंत बिना भागदौड़ के रक्त मिल जाये इस हेतु ब्लड बैंक का डोनर कार्ड भी बना के दिया जाएगा। आप इस शिविर में पधारे और किसी का जीवन बचाने में मदद करें!  आप अपना रजिस्ट्रेशन इन नम्बरों पर कॉल करके या व्हाट्स एप्प मेसेज करके करवा सकते है. 09784096944, 9799306805, 7728823306 

बाड़मेर में रक्तदान शिविर 14 अप्रैल को

रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन अम्बेडकर जयंती पर मानव सेवा में रक्तदान शिविर का आयोजन बाड़मेर जिले के राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ती संख्या व ब्लड बैंक में रक्त की मात्रा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर रक्तदाता समूह की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। आमजन के सहयोग से चंचल प्राग मठ के महंत श्री शम्भू नाथ सैलानी के कर कमलों द्वारा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। महंत सैलानी ने कहा कि रक्तदान प्राणी सेवा का काम है, इससे गरीब व जरूरतमंदो को सहायता प्राप्त होगी । संस्थापक भीमराज कड़ेला ने बताया संतो के सानिध्य से हर कार्य मे सफलता प्राप्त होती है। डॉ शेषकरण राजपुरोहित दृष्टि आई एंड डेंटल हॉस्पिटल ने बताया कि मानव सेवा के इस कार्य मे संतो का आशीर्वाद बहुत आशापूर्ण है। समाजसेवी अक्षयदान बारहट ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान में सहयोग की अपील की। इस मौके  नरपत सेजू, राजा हरीश, दिलीप त्रिवेदी, लोकेंद्र सिंह, अशोक, नरेंद्र सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

रक्त भामाशाह पन्नाराम ने किया रक्तदान

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मरीज की जान बचाने को किया रक्तदान डोनर पन्नाराम जी ओ पॉजिटिव ने. साथ में रहे हरी जाट, हरी जी कडवासरा ....

कंप्यूटर ऑपरेटर का जिन्दगी बचाने का कारनामा

 राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हरि जाट ने जिंदगी बचाने वाला कारनामा कर दिखाया। चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों को रोता बिलखता देख जब हरि ने जानकारी मांगी तो रक्तदान करने वाला कोई नही होना बताया। हरि जाट ने अधिक नही सोचकर जिंदगी बचाना सर्वोपरि रखा और ब्लड बैंक में रक्तदान कर आये। हौसले को सलाम

जीवनदाता अशोक सेजू निम्बला

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में भर्ती अजय माचरा के लिए अशोक सेजू गांव निम्बला ने किया रक्तदान। सवाई कुमावत, भाजपा युवा मोर्चा ने समूह से सम्पर्क किया और अशोक जी को जब इसकी सूचना मिली की ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नही है व किसी मरीज के लिए आवश्यकता है तो जिंदगी बचाने रक्तदान करने चले आये। आभार अशोक सेजू, सवाई कुमावत, मगाराम माली

महीला के लिए जीवनदाता बने मोहन प्रजापत

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक प्रसूति महीला जिसको अधिक रक्तस्त्राव के चलते डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने की बात की. परिजनों ने ब्लड बैंक में सम्पर्क क्या मगर वहा एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं था. परिजन की मुलाकात बाड़मेर रक्तदाता समूह के महेंद्र धंदे से हुई जिनके प्रयासों से स्वैच्छिक रक्तदाता मोहन प्रजापत बलदेव नगर से आये और रक्तदान किया. बाड़मेर जिले को मोहन जी की तरह ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं की जरुरत है जिन्हें रक्त की कमी का पता चलते ही स्वेच्छा से रक्तदान के लिए तैयार रहे.

एनीमिया के मरीज के लिए किया रक्तदान

एनीमिया के मरीज के लिए डोनर जीतेन्द्र सिंह ने आकर रक्तदान किया.

नव वर्ष पर रक्तदान बना जीवनदान

बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती एक महिला को अधिक रक्तपात होने से हालात नाजुक के चलते  ए नेगेटिव रक्त की  सख्त आवश्यकता पडी । ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध ना होने से परिजन विपरीत परिस्थिति में समूह के प्रयासों से सवाई सोलंकी ने रक्तदान किया. भटेश पंवार, सवाई चावड़ा के सराहनीय प्रयासों की सभी ने सराहना की. 

अनजान के लिए फरिस्ते बने सुरेन्द्र पंवार

राजकीय अस्पताल में अनजान महीला को रक्त की जरुरत पड़ी तो अनजान रिश्ते निभाते हुए डोनर सुरेन्द्र पंवार ने रक्त देकर बचाई जिन्दगी. साथ में रहे राजू धंदे, नरपत गढ़वीर.

जागरूकता के लिए शेयर करना ना भूले इस पोस्ट को

कौन कर सकता है रक्तदान : कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु   18   से   60   वर्ष के बीच हो। जिसका वजन   45   किलोग्राम से अधिक हो। जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत   12   प्रतिशत से अधिक हो। महावारी के दौर से गुजर रही महिला। बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला। रक्त देते समय कोई पीडा नहीं होती है। रक्तदान करने में   5   से   10   मिनट का समय लगता है। रक्त देने के पश्चात आप सभी कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं। रक्तदाता के सामान्य‍ स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडता है। रक्तदान को महादान माना जाता है। इससे रक्तदाता को आत्मसंतोष और किसी की   जान बचाने का सुकून हासिल होता है। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में एक बार   रक्तदान कर सकता है और अगर देश का हर स्वस्थ नागरिक नियमित रूप से रक्तदान   करे तो रक्त की कमी से किसी की मौत नहीं होगी। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए   जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते है