Skip to main content

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाली महिलाओं की ब्लड ग्रुप सहित सूची



Comments

Popular posts from this blog

रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बाड़मेर रक्तदाता समूह और एवन टीवी की ओर से हुआ आयोजन - पुलिस कप्तान सहित कई गणमान्य लोगो ने की शिरकत राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए बाड़मेर रक्तदाता समूह और निजी न्यूज़ चैंनल एवन टीवी ने बुधवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे 45 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई। शिविर के आयोजन से पहले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के माहेश्वरी और राजकीय  अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बी एल मंसूरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतीथी जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने रक्तदाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की रक्तदान को लेकर कई तरह की अफवाहे फैलाई जाती है की रक्तदान करने से रक्तदाता को कई तरह की बीमारियो का सामना करना पड़ेगा । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है , जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की किसी जरूरत मंद को रक्त देकर उसकी जान बचानी चाहिए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने राजकीय अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर के आयोजको का होसला अफजाई करते हुए कहा की यह वाकई उनका काम काबिल ए तारीफ है और इस रक्तदान शिविर के बाद आने वाले हर जरूरत मंद मरीज को समय पर रक्त उपल

विशाल रक्तदान शिविर 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय में

ब्लड डोनर्स सोसाइटी द्वारा 14 अप्रैल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है. अगर आप इस रक्त दान शिविर मे आकर रक्तदान करते है तो पहले तो आप बहुत ही पूण्य कमा लेंगे। दूसरा आपको प्रशासनिक अधीकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। आपको ब्लड डोनर्स सोसायटी , बाड़मेर द्वारा वैध सर्टिफिकेट प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। सम्मान स्वरूप आपको शिल्ड भी भेंट की जाएगी। इसके अलावा आपको , आपके परिवार वालों को , मित्र , बंधु किसी को भी कभी भी रक्त की जरूरत होगी तो आपको तुरंत बिना भागदौड़ के रक्त मिल जाये इस हेतु ब्लड बैंक का डोनर कार्ड भी बना के दिया जाएगा। आप इस शिविर में पधारे और किसी का जीवन बचाने में मदद करें!  आप अपना रजिस्ट्रेशन इन नम्बरों पर कॉल करके या व्हाट्स एप्प मेसेज करके करवा सकते है. 09784096944, 9799306805, 7728823306 

रक्तदान शिविर हेतु निमंत्रण

बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त सामान्य मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जिससे मरीजो के परिजनों को भटकना पड़ रहा है। ब्लड बैंक में पूरी मात्रा में उपलब्ध नही होने के चलते एवन टीवी न्यूज़ चैंनल और बाड़मेर रक्तदाता समूह ग्रुप के बैनर तले 17 फरवरी , बुधवार को एक रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया है। आप सभी के बिना यह रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो सकता इसलिए आप इस मुहीम से जुड़िए और रक्तदान करें , ताकि बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में आने वाले बेबस लाचार मरीजो को समय पर रक्त नसीब हो सके। स्थान :- ब्लड बैंक , राजकीय चिकित्सालय , बाड़मेर तारीख:- 17 फरवरी , 2016, बुधवार समय:- 09.00 बजे सुबह से। इस मुहीम से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गये नंबर पर कॉल करे या अपना नाम और मोबाइल नंबर नं. व्हाट्स एप्प मेसेज में लिखकर भेजे। भीमराज कडेला , बाड़मेर रक्तदाता समूह मो. 09784096944 पप्पू कुमार बृजवाल , एवन टीवी रिपोर्टर मो. 09571635930 ध्यान दे - रक्त सिर्फ मानव से ही लिया जा सकता है , फैक्ट्रियों में नहीं बनाया जा सकता। तो आओ इस पुण्य भरे काम में सहयोग करे , रक